शिकारपुर : नगर की व्यापारी सुरक्षा फोरम की टीम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार चतुर्वेदी, से मुलाकात की और सात दिन पहले शिव बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में चार लाख दस हजार रुपये की चोरी की घटना ना खुलने को लेकर जानकारी करी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार चतुर्वेदी, ने व्यापारी सुरक्षा फोरम के अध्यक्ष गोरव मित्तल, को बताया कि टीम लगीं हुई है जल्द से जल्द खुलासा होगा वहीं व्यापारी सुरक्षा फोरम के अध्यक्ष गोरव मित्तल, ने कहा कि तीन दिन में चोरी की घटना का खुलासा कर दें नही तो धरना-प्रदर्शन किया जायेगा चोरी ना खुलने से व्यापारियों में रोष व्याप्त है इस मौके पर व्यापारी सुरक्षा फोरम के अध्यक्ष गोरव मित्तल, नीरज मित्तल, याशीष गर्ग, सुनील सैनी, हिमान्शु गुप्ता, सहित व्यापारी सुरक्षा फोरम की टीम मौजूद रही ।