डीके निगम
बुलंदशहर/औरंगाबाद व्यापारी सुरक्षा फोरम के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल की अगुवाई में व्यापारी सुरक्षा फोरम अनूपशहर इकाई के अध्यक्ष हेमंत गुप्ता अपने अनूपशहर इकाई के पदाधिकारियों को साथ लेकर आज नवनियुक सीओ सिटी विकास प्रताप सिंह चौहान से मुलाकात करते हुए क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याओं से उनको अवगत करवाया!
सीओ सिटी ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष के माध्यम से जनपद के समस्त व्यापारियों से निर्भय होकर अपना व्यापार करने की अपील की,कहा कि अगर कोई भी आराजकतत्त्व समाज में आराजकता करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
अनूपशहर इकाई के सभी पदाधिकारियों ने सीओ सिटी विकास प्रताप सिंह चौहान को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया इस दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने सीओ सिटी से अपने सभी पदाधिकारियों का परिचय करवाया,साथ ही जनपद के व्यापारी वर्ग की प्रमुख समस्याओं से अवगत भी करवाया,इस दौरान सीओ सिटी ने व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल के माध्यम अपील करते हुए जनपद के सभी व्यापारियों से अपने अपने कस्बों में अधिक से अधिक सी सी टी वी कैमरे लगवाए जाने का भी अनुरोध किया ,उन्होंने कहा कि सी सी टी वी कैमरे लग जाने से जहां एक ओर अपराध कम हो जाता है वहीं दूसरी ओर अपराध को पकड़ने में भी सी सी टी वी कैमरे काफी मदद करते हैं।इस दौरान प्रमुख रूप से व्यापारी सुरक्षा फोरम के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा पत्रकार,अनूपशहर इकाई के अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, मनोज गुप्ता पत्रकार, जैद अली, महबूब अली, डॉक्टर आमिर सैफी, राकेश गिरी, अंकुर अग्रवाल, सहित अन्य लोग मौजूद रहें।