अजीत विक्रम
गाजीपुर। सड़क दुघर्टना में बाइक सवार सफाई कर्मचारी राधेश्याम बिन्द की मौत हो गई जामानिया ब्लाक में कार्यरत था शुक्रवार की शाम कार्यक्षेत्र से घर नन्दगंज क्षेत्र के शिकारपुर गांव जा रहे थे कि ट्रेक्टर से टक्कर में मौत गयी, सफाई कर्मचारी संघ के नेता जेपी यादव ने सहयोग प्रदान करते हुए कहा कि संगठन मृत परिवार के साथ हैं जरूरत पड़ने पर तन मन धन से हमेशा साथ रहेगा अनंत में मौन हो कर मृत आत्मा श्रद्धांजलि दी गई मनिहारी विकासखंड में शोक सभा की गई शोकसभा में अधिकारी तथा कर्मचारीगण, प्रधान गण उपस्थित रहे।