जुगल किशोर
वाराणसी 8 जनवरी कछवारोड* मामला ग्राम सभा ठटरा अंतर्गत कछवारोड बाजार का है जहां पर घर का पानी सड़क पर निकालने से आए दिन बाइक सवार फिसल कर गिरते हैं और गंभीर चोट के भागीदार बनते हैं। वही क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि यह एक दिन की बात नहीं बल्कि प्रतिदिन का है जिसके कारण रोड पर चलने वाले बाइक सवार आए दिन फिसल कर गिर जाते हैं,इसी हफ्ते में लगभग 7 से 8 बाइक सवार फिसल कर गिर चुके हैं। साथ ही लोगों ने बताया कि घर से सीवर का पानी निकलता है तो वह सीधा सामने स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की ओर जाता है जिससे स्कूली बच्चों को आने जाने में परेशानी होती है।