घोरावल,सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के अहरौरा गांव में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हुई, एक अन्य घायल हुआ। घटना शनिवार रात की है। जब दोनों युवक बाइक से पास के बकौली गांव जा रहे थे। रविवार की सुबह पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजा। बताया जाता है कि, अहरौरा गांव निवासी आकाश (22) शनिवार रात बाइक से गांव के ही रहने वाले पितरू (21) के साथ किसी कार्यवश बकौली गांव जा रहा था। रास्ते में अहरौरा गांव में पन्ना मोड़ के पास सड़क किनारे सीमेंट लदी ट्रक खड़ी हुई थी। आकाश और पितरु बाइक समेत ट्रक से भिड़ गए। हादसे में आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पितरू को भी चोटें आईं। किसी ने हेलमेट नहीं लगाया था। जहां यह हादसा हुआ, वहां से आकाश का घर करीब एक किलोमीटर दूर था। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पहचान लिया। घटना की जानकारी घायलों के स्वजन को हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची एंबुलेंस की सहायता से स्वजन आकाश को घोरावल सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन मे कोहराम मच गया। दुर्घटना की सूचना पर क्राइम इंस्पेक्टर मनोज कुमार, एसआई अजय पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के संबन्ध में जानकारी ली। इस संबन्ध में क्राइम इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि, अहरौरा गांव में सड़क दुर्घटना में मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया गया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि, मृतक के चार भाई और 2 बहन हैं। पांच भाइयों मे बड़ा था। वह सूरत में काम करता था और एक सप्ताह पूर्व घर आया था।