बुलंदशहर/औरंगाबाद
गांव महमूदपुर निवासी प्रेम सिंह पुत्र खेमचंद लोधी उम्र लगभग 55वर्ष जुगाड ठेले पर गांवों में सब्जी बेचने का काम करता था। रविवार सुबह वह रोजाना की भांति औरंगाबाद से सब्जी लेकर ईलना गांव की ओर जा रहा था। रास्ते में उसका ठेला सड़क किनारे खाई में जा गिरा। दुर्घटना के फलस्वरूप प्रेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी पहुंचाया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान उसने दम तोड दिया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक का अंतिम संस्कार गांव में गमगीन माहौल में कर दिया गया।