सीएमओ ने किया आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण

Share

टी 0 बी 0लाल
बलरामपुर। शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ0 मुकेश कुमार रस्तोगी ने विकास खंड उतरौला के तेंदुआ तकिया आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया । निरीक्षण में आयुष्मान आरोग्य मंदिर तेंदुआ तकिया में तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आतिया सिद्दीकी उपस्थित मिली। सीएमओ ने उन्हें निर्देश दिया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर आने वाले सभी मरीजों का पूर्ण रूप से जांच किया जाए, खास करके जो मरीज हृदय रोग, शुगर या अन्य किसी नॉन कम्युनिकेबल डिजीज से ग्रसित हो उनकी लाइन लिस्टिंग प्रतिदिन किया जाए और उनके बीमारी के निदान एवं उपचार के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा की सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने एवं आधुनिक बनाने के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निर्माण कर रही है, जिससे से ग्रामीणों को उनके घर के नजदीक ही चिकित्सा की उत्तम व्यवस्था की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। निरीक्षण के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला के अधीक्षक डॉक्टर चंद्र प्रकाश, सुपरवाइजर आशुतोष उपाध्याय ,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्यक सीतांशु रजक उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *