स्मार्ट फोन पाकर बच्चो के खिले चेहरे

Share

पाली । कस्बा के नत्थन बानो बाबू खां जनता डिग्री कालेज में शुक्रवार को निशुल्क स्मार्ट फोन का वितरण हुआ। जिसमें 144 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये गए। वहीं स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत पाली नगर के नत्थन बानो बाबू खां जनता डिग्री कालेज में आयोजित हुए स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत रामाधार सक्सेना ने सहायक विकास अधिकारी राजेश गौतम के साथ मिलकर सयुंक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। जिसके बाद उन्होंने 130 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये। इस दौरान उन्होंने छात्र छत्राओं से कहा वर्तमान समय को देखते हुए स्मार्ट फोन, टैबलेट व लैपटॉप आदि के बिना शिक्षा को पूर्ण करना बहुत मुश्किल हो गया है। उसी को देखते हुए योगी सरकार छात्र छात्राओं की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर और सुद्रण बनाने के उद्देश्य से स्मार्ट फोन का वितरण कर रही है। इसका सही उपयोग करें और अपने भविष्य को उज्वल कर अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें। कार्यक्रम का संचालक सोनू त्रिवेदी ने किया। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी विजय सिंह, प्रबंधन सरताज खां, सहायक प्रबधंक फुरकान खां,शाहनवाज़ ख़ान, श्यामवीर प्रजापति, रफ़ाक़त ख़ान, मोहम्मद हसन, अरविंद राठौर, देवेंद्र कुमार, राजीव पाल  आदि मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *