भदोही। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो शाहिद परवेज ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का आवाह्न किया। सदैव हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने तथा नशे में वाहन न चलाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर संयोजक डॉ.भावना सिंह और सहसंयोजक पूनम द्विवेदी ने बताया कि स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अफान मलिक बीएससी प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार अनीशा पटेल बीएससी थर्ड सेमेस्टर, एवं मोहम्मद तकी अंसारी बीएससी पंचम सेमेस्टर एवं तृतीय पुरस्कार वंदन राय बीए पंचम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में अविनाश जायसवाल, अमीना सिद्दीकी, जीनत परवीन, इशा वर्मा, सानिया, सुहानी मौर्य, रिंकी यादव, काजल यादव, शिवम पाल, अनु यादव, गौरव मौर्य, अनीशा पटेल, अर्चना, अंकित गुप्ता, सानिया मेराज खां आदि छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्राध्यापक डॉ.आशुतोष श्रीवास्तव, डॉ.शिखा तिवारी एवं आशीष जायसवाल ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
इस मौके पर डॉ.अनुराग सिंह, डॉ.अनीश कुमार मिश्र, बृजेश कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।