कुशीनगर। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, उत्तर प्रदेश के तहत जल निगम कार्यालय कुशीनगर से जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर जनपद के विभिन्न विकास खंडों के समस्त ग्राम पंचायतों एवं राजस्व ग्रामों में जल जागरूकता की समस्त टीमों की गाड़ियों को अधिशासी अभियंता पंकज कुमार, सहायक अभियंता विवेक कुशवाहा, कंप्यूटर ऑपरेटर संदीप गौड़, नीरज कुमार व सुमित वर्मा ने संयुक्त रूप से एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उपस्थित प्रशिक्षकों ने विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की तो वही इस मौके पर डीपीसी अंकुश सिंह, एडीपीसी मानवेंद्र सिंह, रईस अहमद, विवेक सिंह, मनोज कुमार, चंद्रकेश, कमलेश हरिओम सिंह, शिवम, सौरभ इत्यादि उपस्थित रहे।