धारदार हथियार से हमला करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार

Share

आजमगढ़ /जीवनपुर कोतवाली क्षेत्र के मो0 वाजिद पुत्र मो0 कुरैश  निवासी अशरफपुर थाना  जीयनपुर जनपद आजमगढ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि  वादी के पडोसी फाजिल उर्फ आसिफ पुत्र हारून द्वारा वादी के घर आकर वादी के छोटे भाई मो0 आबिद को गाली देने लगे तो मै अपने भाई को समझा बुझाकर घर में बुला लिया फिर कुछ  समय बाद पुनः फाजिल उर्फ आसिफ अपने भाई  हारिश व अपने पिता हरून पुत्र स्व रऊफ निवासी अशरफपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ हमारे घर पर आ गये और हमारे भाई आबिद को मारने पीटने लगे  और उसके  सीने में  धारदार  हथियार  से वार कर दिये  जिससे वह लहुलुहान हो गया  जब मैं तथा  मेरी माँ  मुस्तरी  उसे बचाने गई तो वह लोग हम लोगों को भी मारने पीटने लगे  हम लोगों के चिल्लाने पर आस-पास  के  लोग  आ  गये तो वह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।  उ0नि0 रविन्द्र प्रताप यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित तीनों अभियुक्तों  1. फाजिल उर्फ आसिफ पुत्र हारून निवासी ग्राम अशरफपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ  2. हारिश  पुत्र हारून निवासी ग्राम अशरफपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ 3. हारून पुत्र स्व रऊफ निवासी ग्राम अशरफपुर थाना जीयन

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *