बड़हलगंज में 21 से 25 दिसंबर तक 108 कुंडीय महायज्ञ का होगा आयोजन

Share

बड़हलगंज में 21 से 25 दिसंबर तक 108 कुंडीय राष्ट्र जागरण और नारी सशक्तिकरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान श्रीमद पावन प्रज्ञा पुराण कथा और पुस्तक मेला भी लगेगा।
संकल्प गोष्ठी में मुख्य अतिथि और मदरिया शक्तिपीठ के उत्तराधिकारी श्रीश दास ने कहा कि 1940 में पूज्य श्रीराम शर्मा आचार्य ने समाज की जड़ से यात्रा शुरू की। उन्होंने धर्म और गायत्री जप की साधना से समाज को नई दिशा दी। श्रीश दास ने कहा कि आधुनिकता की ओर बढ़ते समाज ने मंत्रों को छोड़ दिया था। गायत्री परिवार ने इसे फिर से जीवंत किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन आलोक सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत लक्ष्मीनारायण गुप्त ने किया।
इस अवसर पर अवधेश विश्वकर्मा ने अपनी टीम के साथ गायत्री संगीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख राम आशीष राय, विधायक प्रतिनिधि वेद प्रकाश त्रिपाठी, भाजपा नेता राजीव पाण्डेय एवं विरेंद्र कुमार एडवोकेट समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *