निःशुल्क जांच शिविर में 127 मरीजों की जांच, वायरल बुखार और आंख मरीज़ मिले

Share

बड़हलगंजःचिल्लूपार में बाढ़ के कारण जलभराव और संक्रामक बीमारियों के खतरे को देखते हुए सर्वेश्वरी जीवन दायिनी सेवा संस्थान, डेरवा ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 127 मरीजों की जांच की गई।
शिविर 11 अगस्त को महादेव चौक, डेरवा स्थित संस्थान परिसर में आयोजित किया गया। ब्लॉक प्रमुख राम आशीष राय ने शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को समय पर स्वास्थ्य जांच और प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराना पुनीत कार्य है।
स्पर्श हॉस्पिटल के डॉक्टर राम जायसवाल के अनुसार अधिकतर मरीज वायरल बुखार और आंखों में संक्रमण से पीड़ित थे। आयोजक अभिषेक मिश्र और सौरभ मिश्र ने बताया कि उनका प्रयास ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
संस्थान के संरक्षक रमाकांत मिश्र, आराध्य दूबे और धर्मराज ने बताया कि शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवाएं भी वितरित की गईं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *