13 फरवरी को बजरंग इंटर कॉलेज में होगा रोजगार मेले का आयोजन, युवाओं को मिलेगा रोजगार

Share

पनवाड़ी, महोबा। एक दिवसीय रोजगार मेला पनवाड़ी के बजरंग इंटर कॉलेज में तेरह फरवरी को सुनिश्चित किया गया है। कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेंद्रनारायण तिवारी द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया गया कि दिनांक 13 फरवरी,दिन मंगलवार को पनवाड़ी ब्लॉक के बेरोजगार युवक,युवतियों के लिए रोजगार की व्यवस्था एकbदिवसीय रोजगार मेला के द्वारा की जा रही है,
जिसमें अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्र,आधार कार्ड, फोटो और अपने रिज्यूम के साथ प्रातः दस बजे से बजरंग इंटर कॉलेज में उपस्थित होकर पंजीकरण कराएं तत्पश्चात अपनी योग्यतानुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं, बता दें कि यह रोजगार मेला प्रधानाचार्य देवेंद्र नारायण तिवारी के प्रस्ताव पर डिप्टी कमिश्नर इंडस्ट्रीज महेशचंद सरोज,जिला कौशल प्रबंधक ओमप्रकाश यादव द्वारा संस्तुत करते हुए संपन्न कराया जा रहा है,
जो कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, जिला सेवा योजन कार्यालय,राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदन उपरांत विकासखंड पनवाड़ी के बजरंग इंटर कॉलेज में संपन्न किया जाना है, इसमें इच्छुक अभ्यर्थी पहुंचकर रोजगार का लाभ ले पाएंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *