ललितपुर- जय अम्बे रक्तदान समिति (रजि.) ललितपुर की तरफ से रोजाना जरूरतमंदों को रक्त की व्यवस्था कराने की सेवा जारी है। किसी ने सच ही कहा है हम लोगों की मदद पैसों, कपड़े, खाने पीने से तो कर सकते हैं लेकिन किसी की जान बचाने में मदद करें यह बहुत कम ही मिलता है ऐसा ही कार्य ललितपुर जिले की जय अम्बे रक्तदान समिति (रजि.) द्वारा रोजाना किया जा रहा है जो रक्त की व्यवस्था करा कर लोगों की रोजाना जान बचा रही है क्योंकि रक्तदान से बड़ा और कोई दान नहीं है इस दुनिया में रक्तदान ही सर्वोत्तम दान है जिसका कोई मोल नहीं है और ना ही कोई इसका मोल चुका सकता है क्योंकि हमारे द्वारा रक्तदान करने से हम कई जिंदगियों को बचा सकते हैं उसे नई जिंदगी दे सकते हैं। अध्यक्ष दीपक राठौर ने बताया कि लगातार 16 वर्षों से जरूरतमंद लोगों को रक्त की व्यवस्था कराने वाली जिले की ही नहीं बल्कि पूरे बुन्देलखण्ड उत्तर प्रदेश की पहली रक्तदान समिति है जो लगातार लोगों को रक्तदान करा रही है। एक निजी अस्पताल में भर्ती महिला मरीज जिसे एबी पॉजिटिव ब्लड की अर्जेंट आवश्यकता थी लेकिन ब्लड बैंक में इस ग्रुप का ब्लड उपलब्ध न होने से महिला मरीज के परिजन काफी परेशान और चिंतित हो रहे थे क्योंकि उनके परिवार में भी किसी का भी ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव नहीं था। जब जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुरee को सूचना मिली की निजी अस्पताल में भर्ती महिला मरीज जिसे एबी पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता है। तो उन्होंने नितिन जैन नितिन मेडिकल से सम्पर्क किया तो नितिन जैन ने तत्काल ब्लड बैंक पहुंचकर उक्त महिला के लिए रक्तदान किया। नितिन जैन ने कहा कि आज रक्तदान करके मुझे बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है कि मेरा रक्त किसी जरूरतमंद के लिए काम आया और उसकी जान बचा पाये।नितिन जैन ने संदेश दिया कि आज के समय में हर नव युवकों को जिसकी उम्र 18 साल से ऊपर हो रक्तदान कर सकता है रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती है बल्कि हमारा शरीर स्वस्थ रहता है हमारे शरीर में नया खून बनता है इसलिए जब भी मौका मिलें रक्तदान अवश्य करें। मरीज के परिजनों ने रक्तदाता नितिन जैन और समस्त जय अम्बे रक्तदान समिति का आभार एवं साधुवाद व्यक्त किया और कहा कि आपकी समिति बहुत ही नेक एवं पुण्य का कार्य कर रही है जो लोगों को नया जीवन दे रही है। और कहा कि आज के समय में वास्तव में आप ही सच्ची मानव सेवा कर रहे हैं। रक्तदान करते समय जय अम्बे रक्तदान समिति (रजि.) ललितपुर के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष दीपक राठौर, कन्हैया लाल रजक, चन्दन सिंह, शंकर राजा रोड़ा, आशीष गोस्वामी आदि मौजूद रहे।