ललितपुर- अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में नगर में अन्ना गौवंश को संरक्षित किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 19 अन्ना जानवरों को शहर के विभिन्न स्थलों से संरक्षित करते हुए दैलवारा स्थित कन्हा गौ आश्रय स्थल में छोड़ा गया, वहीं गौवंश पालकों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने गौवंशों को आवारा न छोड़े, जो भी अन्ना गौवंश सड़कों पर पाये जाते है तो उन्हें पकड़कर गौवंश आश्रय स्थल दैलवारा में संरक्षित कर संबंधित गौवंश मालिक पर जुर्माना वसूल करते हुए कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
अभियान के दौरान दो टीमों ने नगर पालिका सीमा के विभिन्न स्थल से 19 गौवंश को संरक्षित किया गया, जिसमें से एक बछिया पकड़ी पंडिया टेंट हॉउस के पास से, एक गाय पकड़ी जनक कुंज के पास से, दो बछड़ा पकड़े कपिल बैडिंग होटल के पास से, एक गाय पकड़ी आनंद पुर अस्पताल के पास से, दो बछिया पकड़ी अमर होटल के पास से पिसनारी, एक गाय पकड़ी मरघाटा गेट के सामने से राजघाट रोड, एक गाय बछिया पकड़ी केवट चाय की दुकान के पास से राजघाट रोड कुल 9 गौवंशों को पकड़ा गया। वहीं दूसरी टीम द्वारा 2 गाय रेलवे स्टेशन से, 2 गौवंश वर्णी चौराहा से, 2 बछड़ा तुवन चौराहा से, 2 गाय घंटाघर से, एक बछड़ा अटा मंदिर से, एक बछड़ा मवेशी बाजार के पास से 10 गौवंशों को पकड़ा गया।
अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा गौवंश मालिकों को निर्देश दिये गये कि वह अपने-अपने गौवंशों को आवारा न छोड़े, उन्हें अपने घर पर ही संरक्षित करें, यदि कोई भी गौवंश सड़कों पर पाया जाता है तो संबंधित पशु मालिक के विरूद्ध जुर्माना वसूलते हुए कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
अभियान के दौरान टीम में गैरिज प्रभारी अमित कुमार रिंकू, ड्राईवर कल्लन, अनिल, पंकज, विवेक, सौरभ एवं ड्राईवर सानू करौसिया, प्रिंस, नवनीत, नीलेश सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।