जनता दल (यूनाइटेड) के जिलाध्यक्ष सर्वेश राय की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक में दर्जनों लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता उन्हें संगठन में दिया गया पद
भदोही। जनता दल (यूनाइटेड) के जिला इकाई की समीक्षा बैठक रविवार को नगर के नेशनल तिराहे पर स्थित श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के सभागार कक्ष में हुई। जिसका शुभारंभ पार्टी के प्रदेश महासचिव डीएस सिंह गहरवार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।इस दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव डीएस सिंह गहरवार ने मौजूद दल के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप के मान सम्मान की रक्षा करने का दायित्व हमारे पास है। हम किसी भी प्रकार से आपके हितों का हनन नहीं होने देंगे। जो हमारे कार्यकर्ताओं को छेड़ेगा तो फिर हम उसको छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) पहले की अपेक्षा उत्तर प्रदेश में मजबूत हुई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में दल को उत्तर प्रदेश के एक बूथ पर दस यूथ को खड़ा कर मजबूती के साथ विधानसभा सहित त्रिस्तरीय पंचायत व स्थानीय निकाय चुनाव लडा जाएगा। कहां कि 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में मजबूती और दमदारी से प्रतिभाग करेंगे। डॉ.अखिलेश वर्मा, किरण सोनकर, सिकंदर सिंह, मंदन सिंह, जितेंद्र रंजन, सलाउद्दीन अंसारी, फैज अहमद, अशोक मिश्र, सुभाष तिवारी आदि ने जनता दल (यूनाइटेड) की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के जिलाध्यक्ष सर्वेश राय ने उन सभी को ब्लॉक, विधानसभा व जिले में पद देकर संगठन का विस्तार किया। साथ ही उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।इस मौके पर मनोज दुबे, चंद्रशेखर यादव, अमित पांडेय, अजीत दुबे, जयप्रकाश पटेल, दीनानाथ मौर्य, इब्राहिम अंसारी, मेहीलाल यादव, बाबू लाल बिंद, जनक राज सिंह, मीरा देवी, किरण सोनकर, विजय राज, नायब यादव व अस्मित पूरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। संचालन कृष्णा मिश्र ने किया।