गाजीपुर। मेला देखने गए 24 वर्षीय युवक की बाइक टक्कर में गई जान: घर वालो का रो रो कर हुआ बुरा हालदुल्लहपुर के चुरामनपुर ग्राम निवासी राजनाथ यादव पुत्र गुलाब यादव का दो बाइक के टक्कर में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनाथ यादव बीते शनिवार को रात के समय लगभग 10 बजे के आस पास घर से एक किलो मीटर दूर डीहा चट्टी पर मेला देखने अपने बाइक स्प्लेंडर प्लस जा रहा था। तभी उधर से दूसरा स्प्लेंडर बाइक सवार आ रहा था। मेला के भीड़ भाड़ के वजह से एक दूसरे को देख नहीं पाए। जिससे दोनों बाइक सवारों के बीच जोर दार टक्कर हो गई। जिसमें राजनाथ यादव को गंभीर चोटे आई। और दूसरे तरफ आ रहे बाइक सवार अंजान को हल्की चोटे आई। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और घर वालों को दिया जैसे ही इसकी सूचना घर वालों को मिला मौके पर पहुंच कर मऊ फातिमा हॉस्पिटल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने राजनाथ यादव को मृत घोषित कर दिया । मृत की सूचना मिलते ही राजनाथ यादव के परिवार में शोक का लहर दौड़ गया और घर वालों का रो-रोकर काफी बुरा हाल हो गया। पुलिस ने डेथ बॉडी को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मां बाप का इकलौता बेटा था राजनाथ: राजनाथ यादव अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र था इससे बड़ी तीन बहने और एक छोटी बहने थी। सभी बहनों का शादी हो चुका था। पिता एक राजमिस्त्री हैं। माता घरेलू महिला है पढ़ने में काफी होनहार था राजनाथ यादव:राजनाथ यादव पढ़ने में काफी होनहार था ।इंटर पास करके बिहार के हाजीपुर में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था मेला की छुट्टी में घर आया हुआ थाहेलमेट पहना होता तो बच सकता था जान: प्रत्यदर्शियों के अनुसार राजनाथ यादव के सर में गंभीर चोटे आई अगर हेलमेट पहना होता तो बच सकता था जान।