अजीत विक्रम
गाजीपुर । प्रान्तीय संयोजक, उ0प्र0 जल निगम संघर्ष समिति, लखनऊ के पत्र संख्या-04/सं0सं0/अपील/2024 दिनाँक-24.01.2024 द्वारा दिये गये निर्देषानुसार जल निगम कर्मियों की 5 सूत्रीय मांगों के निदान हेतु उ0प्र0 जल निगम संघर्ष समिति की बैठक निर्माण खण्ड, उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) गाजीपुर परिसर में सम्पन्न हुई, जिसमें समस्त संगठनों के पदाधिकारी/सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता सतेन्द्र कुमार, सहायक अभियन्ता द्वारा किया गया। प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देषानुसार जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री, उ0प्र0 शासन, लखनऊ को सम्बोधित धरना/प्रदर्षन के पष्चात ज्ञापन प्रेषित करने का निर्णय लिया गया है, मांगे निम्नवत हैः-शासन द्वारा जहाॅ पर अभी तक सातवां वेतनमान लागू नही किया गया है, वहां पर छठवें वेतनमान के अन्तर्गत 230ः मंहगाई भत्ता शनैः शनैः स्वीकृत किया गया है, किन्तु जल निगम नगरीय में अभी तक 189ः तथा ग्रामीण क्षेत्र में 196ः अर्थात क्रमषः 41 एवं 34ः कम दिया जा रहा है। मंहगाई की मार सभी के लिए समान है। अतः दोनों निगमों में मंहगाई भत्ता/राहत 230ः किया जाय।उच्च न्यायालय के आदेष के बाद भी अभी तक षष्ठम वेतन के अवषेष का भुगतान जिसके लिए शासन द्वारा भी जल निगम को एक वर्ष पूर्व ही धन उपलब्ध करा दिया गया था, के बावजूद अभी तक भुगतान नही किया जा रहा है, उच्चतम न्यायालय एवं शासन दोनों के निर्णयों के विपरीत है। अतः अवषेष का भुगतान अविलम्ब किया जाय। जल निगम नगरीय में अभी भी वेतन/पेंषन का भुगतान सितम्बर तक किया गया है। अतः वेतन/पेंषन के माह के बैकलाग को समाप्त करते हुए दोनों निगमों में वेतन/पेंषन का नियमित भुगतान प्रतिमाह समय पर सुनिष्चित करते हुए पावर कार्पोरेषन की भांति पेंषन कोषागार (ट्रेजरी) से सम्बद्ध किया जाय।जल निगम (नगरीय/ग्रामीण) में सातवां वेतनमान सम्बन्धी षासनादेषों को जल निगम पर लागू किया जाय।मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक दिनाँक-29 जुलाई 2023 को एक प्रकृति के कार्य करने वाले विभिन्न विभागों/निगमो के एकीकरण के लिए लिये गये निर्णय के सम्मान में उ0प्र0 जल निगम (नगरीय/ग्रामीण) को एकीकृत करते हुए अपने मूल स्वरूप में स्थापित करने तथा शासन स्तर पर नियंत्रण हेतु एक अलग प्रषासनिक विभाग गठित करने की कृपा की जाये। उक्तानुसार कार्यवाही से प्रषासनिक सुगमता होगी तथा वित्तीय स्थिति में सुधार होगा। धरना प्रदर्षन में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण की अध्यक्षता, कर रहे, इं0 सतेन्द्र कुमार, संयोजक के साथ इं0 दिवाकर विक्रम सिंह, सह-संयोजक, देवेन्द्र कुमार मौर्य, मीडिया प्रभारी, अनिल कुमार, सह-मीडिया प्रभारी, भगवानदास गुप्ता, सह-मीडिया प्रभारी एवं संचालन कर्ता सुरेन्द्र प्रताप मिश्रा , प्रदीप कुमार चैहान, अभिषेेक कुमार श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार यादव, संजय कुमार शर्मा, नवनीत कुमार सिंह, अभिषेख श्रीवास्तव, शीला देवी, कैलाष नाथ पाण्डेय, विवेकानन्द धैर्य, नागेन्द्र कुमार यादव, मनोज कुमार, कन्हैया लाल गुप्ता, दधिबल सिंह यादव अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।