तिरंगा यात्रा में मार्गों पर दौड़े 500 ट्रैक्टर  कलक्ट्रेट पर पहुंचकर किसानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

Share

भाकियू (टिकैत) के आह्वान पर ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकाला नेशनल हाइवे समेत मुख्य मार्गों पर  500 सौ से अधिक ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। भाकियू टिकैत के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा और समस्त भकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं का जगह-जगह स्वागत हुआ कलक्ट्रेट पहुंच कर जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा व जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद एवं मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी,  जन्म सिंह, नीलम त्यागी महिपाल सिंह उर्फ गुजराल, धनवीर शास्त्री के नेतृत्व में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। समस्या नम्बर एक किसानों की फसलों के दाम तय करने के लिए स्वामी नाथन कमेटी के C 2 प्लस 5.0 का फार्मूला लागू किया जाए।दूसरी समस्या जनपद
हापुड़ कि किसानों का गन्ना आसपास की चार गन्ना मिलो में जाता है जिसमें सिंभावली व बृजनाथपुर एवं मोहिद्दिनपुर और नंगलामल समेत गन्ना मिलों में सप्लाई किया जाता है।जिसमें नंगलामल मिल में गन्ना भुगतान नियमनुसार अप टू डेट गन्ना भुगतान मिल रहा है जबकि मोदीनगर गन्ना मिल द्वारा गन्ने के भुगतान में देरी होने पर ब्याज दिया जाता है। इसलिए सिंभावली और ब्रजनाथपुर द्वारा करीब लगभग 12/14 वर्षों से एक भी सीजन का गन्ना भुगतान होकर अगले वर्ष दिया जा रहा है और आज इस वर्ष तक बकाया गन्ना भुगतान का ब्याज लगभग 960 करोड़ बनता है जिसमें से आज तक ₹1 भी नहीं दिया गया हैआवारा पशुओं की धडपकड़ का आदेश भी जारी किया गया है लेकिन अवारा गोवंशों की धडपकड़ नही की जा रही है जल्द से जल्द धडपकड़ की जाए  सड़क हादसों के शिकार होने वाले किसान बच सकेंगे।चौथी समस्या जनपद में समस्त विद्युत कर्मचारी किसानों का शोषण कर रहे हैं जिनके मीटर रीडिंग से अधिक बिल आ रहे हैं उनको भी जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिया जाए ताकि किसान लूटने से बच जाए। ट्रैक्टर तिरंगा मार्च में कल्पना देवी, सरिता देवी जग रोशनी, रुखसार सैफी,  कैप्टन राजेश चौधरी, पीके वर्मा, राजा , अक्षय, मुनव्वर अली, अर्जुन चौधरी, डॉ मतलूब,शाहिद खां,   इंसाफ अली, प्रदीप चौधरी, बिल्लू त्यागी,  जयपाल सिंह, राजपाल सिंह समेत मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *