फखरपुर/बहराइच। फखरपुर थाना क्षेत्र के कुंडासपारा के मजरे पकौड़ी चोर पुरवा व अजीजपुर टेपरा में अज्ञात कारणों से लगी आग में 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई किसानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया l अग्निकांड में ग्राम पकौरी ठाकुर बक्स सिंह, फुलेराज सिंह, विवेक, रमजान आदि का लगभग 6 एकड फसल जलकर राख हो गई । जब तक दमकल की गाड़ी पहुचे तब तक किसानों ने जुताई कर आग पर काबू पा लिया था। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ब्रिजेस कुमार कानूनगो राम मनोहर लेखपाल महावीर रॉय उमेश कुमार ने जली फसल का सर्वेक्षण कर मंडी समिति को रिपोर्ट पेश की l