ताश के पत्तों से बाजी लगाकर जुआ खेलते 6 जुआरी गिरफ्तार 

Share

मालफड व जमा तलाशी से 13740 रुपए नगद बरामद
भदोही। औराई थाना की पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 6 जुआरी सोमवार व मंगलवार की रात्रि में गिरफ्तार किया है। मालफड़ व जामा तलाशी से कुल 13740 रुपए नगद व 52 अदद ताश के पत्ते को पुलिस ने बरामद किया। पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन द्वारा जनपद में जुआ के पूर्णतया रोकथाम के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। एसपी के निर्देश के क्रम में 29/30 जुलाई 2024 की रात्रि को थाना औराई पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान ग्राम राजापुर नहर के पास बगीचे में ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 6 जुआरियों सूरज कुमार चौहान, पिंटू, इरशाद, रविंद्र नाथ, राज सोनकर व संजय कुमार मोदनवाल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार जुआरियों की जामा तलाशी से 2240 रुपया व मालफड़ से 11500 रुपए कुल 13740 रुपया नगद व 52 अदद ताश के पत्ते को बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में आरोपियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा-13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, उपनिरीक्षक कमल टावरी मय हमराह हेड कांस्टेबल संजीव कुमार सिंह, कांस्टेबल रणजीत सिंह, दिनेश कुमार व हेड कांस्टेबल चालक श्यामसुंदर यादव थाना औराई जनपद भदोही आदि शामिल रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *