हर्रैया सतघरवा, बलरामपुर/स्थानीय थाना क्षेत्र के हर्रैया तुलसीपुर मार्ग पर बेलवा गांव के पास बोलोरो और ई रिक्शा के आमने-सामने टक्कर में 6 लोग घायल हो गए । पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम बोलेरो चालक विजय कुमार (25) निवासी भंगहा के साथ जगदंबा प्रसाद (54 ),बच्चाराम (58 ) निवासीगण धंवरीखुर्द थाना हर्रैया,बडेलाल (49 ) निवासी धनगढ़वा तथा मुकेश (25 ) निवासी हरिहरपुर थाना हर्रैया तुलसीपुर के तरफ जा रहे थे। विपरीत दिशा से राम केवल (35 )अपने ई रिक्शा से तुलसीपुर से हर्रैया की तरफ आ रहे थे।बेलवा गांव के पास दोनों वाहन अनियन्त्रित होकर टकरा गए जिससे दोनों वाहनों के सभी लोग घायल हो गए ।सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा भेजा गया जहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर के लिए रेफर कर दिया है।