विदेशी पिस्टल के साथ 6 देसी बदमाश गिरफ्तार.कर भेजा सलाखों के पीछे  

Share

ग्राम प्रधान के साथ कोई अप्रिय घटना होती,उससे पहले ही पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके इरादों पर पानी फेर दिया।कांधला पुलिस ने चेकिंग के दौरान बड़ी घटना को अंजाम देने आए आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। एसपी राम सेवक गौतम ने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में चेकिंग करने के निर्देश दे रखे है। निर्देशानुसार थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार अपनी टीम सहित संदिग्ध वाहन और लोगों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस को एक कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने कार को दौड़ा दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर कार में सवार छः युवकों को दबोच लिया और थाने ले आई। तलाशी के दौरान उक्त युवकों के कब्जे से एक नाइन एम एम पिस्टल, तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए है। सीओ कैराना अमरदीप मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए बदमाशों ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी रामकोर निवासी लोकेश उर्फ़ लौकी से क्षेत्रीय गांव डूंडूखेड़ा प्रधान से किसी बात को लेकर कई दिन पहले विवाद हो गया था और उसी बात का बदला लेने के लिए लोकेश ने अपने साथियों को हथियारों सहित बुलाया था। ग्राम प्रधान राजपाल सिंह के साथ कोई अप्रिय घटना होती,उससे पहले ही पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके इरादों पर पानी फेर दिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम अनिल पुत्र जिलेराम निवासी उलावास गुरुग्राम हरियाणा, विक्की पुत्र सूरजभान निवासी विकासपुरी नई दिल्ली, विवेक पुत्र वेदपाल निवासी थाना गंगानगर मेरठ, सचिन पुत्र करतार निवासी बलवंतपुरा थाना गुलावठी बुलंदशहर, अरुण कहराणा पुत्र जितेंद्र कहराना ग्राम कमाला थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत, सूरज धामा पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी बेहटा हाजीपुर राजनगर थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद बताए है। पुलिस ने गिरफ्तार किए बदमाशों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। उक्त बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा के साथ एसएसआई संदीप कुमार यादव, एसआई विक्रम भाटी,हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार, हेड कांस्टेबल कुलदीप कुमार, हेड कांस्टेबल विपिन कुमार,हेड कांस्टेबल धीरेंद्र कुमार,कांस्टेबल आशुतोष नागर और कांस्टेबल सूर्यप्रताप शामिल रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *