ललितपुर- तालबेहट कसबे के नये बस स्टैंड पर स्थित वासुपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर में श्रीमज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक एवं जिनबिम्ब प्रतिष्ठा महोत्सव की 6 वीं वर्षगांठ मनायी गयी। सुबह भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर विधि नायक भगवान आदिनाथ स्वामी एवं मूल नायक भगवान वासुपूज्य स्वामी का महामस्तिकाभिषेक किया एवं विश्व शांति की मंगल भावना के साथ मन्त्रोच्चार के मध्य शांतिधारा का आयोजन किया गया। नित्यमय पूजन के उपरांत शान्तिनाथ महामंडल विधान किया गया, जिसमें धर्माबिलंबियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। बहु मण्डल वासुपूज्य जिनालय के तत्वाधान में चतुर्दशी को रात्रि में भक्तामर पाठ के साथ 48 दीपक प्रज्वलित किये एवं महाआरती के बाद णमोकार महामंत्र का पाठ किया गया। अहिंसा सेवा संगठन के संस्थापक विशाल जैन पवा ने कहा की छह वर्ष पूर्व समाधिस्थ सराकोद्धारक संत आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज के मंगलमय ससंघ सानिध्य में 22 से 27 फरवरी 2018 में श्रीमज्जिनेन्द्र पंचकल्यानक एवं जिनबिम्ब प्रतिष्ठा महोत्सव विश्व शांति महायज्ञ एवं हवन का आयोजन किया गया था, जिससे आज हम सभी को इन दिव्य प्रतिमाओं के दर्शन हो रहे हैं। इस मौके पर अनिल जैन बबीना ने कहा की जिनबिम्ब की स्थापना सम्यकदर्शन का कारण है। राजुल मोदी ने कहा छह वर्ष पूर्व जो पाषाण को भगवान बनाने की प्रक्रिया की गयी वह अविस्मरणीय है। कार्यक्रम में सकल दिगम्बर जैन समाज का सक्रिय सहयोग रहा। संचालन अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन विरधा एवं आभार व्यक्त महामंत्री प्रवीन जैन कड़ेसरा ने किया।