भारतीय जनता पार्टी की जिला कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न

Share

ललितपुर -भारतीय जनता पार्टी की जिला कोर कमेटी की बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा चुनाव के क्लिस्टर सन्त विलास शिवहरे एवं विशिष्ट अतिथि के रुप  में लोकसभा प्रभारी नागेन्द्र गुप्ता जी व ललितपुर विधानसभा प्रभारी जयदेव पुरोहित उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने की एवं संचालन जिला विधानसभा संयोजक गन्धर्व सिंह लोधी ने किया। बैठक की शुरुआत में झांसी ललितपुर के लोकसभा प्रभारी नागेन्द्र गुप्ता जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व के द्वारा इस समय वीस कार्यक्रम जिला के लिए आये हैं इन कार्यक्रमों में समाज के विभिन्न वर्गों के साथ सम्पर्क बैठक करना भी शामिल है।यह बैठक इसी लिए बुलाई गयी है कि कैसे इन कार्यक्रमों को सफल वनाया जाये। हमारे यहाँ इस समय देड़ माह लगभग चुनाव को बचा है अब हमें इस तरह योजना वनानी है कि हम कैसे एक एक वूथ जीतें। सरकार वनेगी तो हमारे उद्देश्य और कार्यक्रम को बल मिलेगा। लोकसभा क्लिस्टर सन्त विलास शिवहरे ने कहा कि लोकसभा में हमारा कोई स्ट्रक्चर नहीं है वल्कि विधानसभा स्तर पर संरचना है और इसी संरचना में से लोकसभा चुनाव हेतु स्ट्रक्चर वनाया गया है और इसी संयुक्त संरचना को इस चुनाव में मुख्य भूमिका निभानी है। हमारे लिए कार्ययोजना हमारा उच्च नेतृत्व तय करेगा और इसे क्रियान्वयन करने का कार्य विधानसभा और लोकसभा की चुनाव संचालन समितियां करेंगी। सामूहिकिता, पारदर्शिता, के लिए कार्यकर्ताओं में आपसी सम्बाद लगातार चलना जरूरी है। इसके अलावा इस समय जिला एवं मण्डल के पूर्व पदाधिकारियों की सूची वना कर उनके लिए भी कार्ययोजना वना कर उनको दायित्व सोंपने का काम भी होना है । अन्त में जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब को मिल जुल कर समस्त आने बाले कार्यक्रमों को सफल वनाना है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन,, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड,लोकसभा सह संयोजक प्रदीप चौवे, विधानसभा संयोजक गन्धर्व सिंह लोधी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन, सहकारी बैंक के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ,कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी,जिला महामंत्रीगण महेश श्रीवास्तव भैया, बलराम सिंह लोधी, जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सड़ैया, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु, जिला उपाध्यक्ष गण हरिश्चन्द्र रावत, बसंती लारिया,हरीसिंह बुन्देला, जिला मंत्री गण गौरव चौधरी,रजनी अहिरवार, धर्मेश द्विवेदी, रमेश कुशवाहा नझाई,आर के विश्वकर्मा,  मण्डल प्रभारी गण सुशील अग्निहोत्री गुड्डू,    गौरव गौतम,संदीप सिंह बुन्देला,राजेश लिटौरिया, मण्डल अध्यक्ष गण मनीष अग्रवाल, हरपाल सिंह सिसोदिया, देशपत कुशवाहा, नीरज पटैरिया, मुलायम सिंह लोधी, अमरेश गोरा,व्लाक प्रमुख श्रीमती गुण माला लोधी,कल्याण सिंह लोधी, विस्तारक अभय दुबे, जिला कार्यालय प्रभारी शशि शेखर पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *