अजीत विक्रम
गाजीपुर।शासन के द्वारा गर्भवती के प्रसव के लिए लगातार संस्थागत प्रसव पर जोर दे रही है ताकि जच्चा और बच्चा की मौत में कमी आए और शासन के इस मनसा को 108
एम्बुलेंस लगातार अम्लीय रूप दे रहा है।ऐसा ही कुछ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी पर देखने को मिला जहां पर महिला के प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
108 एंबुलेंस के प्रभारी दीपक राय ने बताया कि गर्भवती के प्रसव पीड़ा की जानकारी देते हुए 108 एंबुलेंस के लिए कॉल किया गया था। जिसके बाद बताए गए लोकेशन पर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन और पायलट पहुंचे। जहां से उन्होंने अंजू उम्र 26 पति अविनाश निवासी सादात को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों के द्वारा 108 एंबुलेंस के लिए कॉल किया गया। इसके बाद बताए गए लोकेशन पर पायलट के साथ इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन संतोष यादव पहुंचे जहां पर गर्भवती को तत्काल एंबुलेंस में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी से जिला महिला अस्पताल गाज़ीपुर लाया गया। और फिर उसे इमरजेंसी में दाखिल करने के बाद उसका इलाज शुरू हुआ। जहां पर उसका सुरक्षित प्रसव कराया गया।