उरई। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव निकट आता जा रहा है वैसे ही सभी पार्टियों अपने पदाधिकारी को कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी सौंप रही है जिससे पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताया जा सके।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने भी लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जोन में किसान कांग्रेस के प्रभारी की सूची जारी की जिसमें झांसी ललितपुर में आदित्य स्वरूप पांडे को प्रभारी नामित किया गया तो वहीं जनपद जालौन के राजेश बुधौलिया एवं जनपद महोबा के रामनरेश को सह प्रभारी बनाया गया। इसी तरह बांदा चित्रकूट में इंजीनियर सुनील भेलोनी को प्रभारी नियुक्त किया गया तो वहीं सह प्रभारी के रूप में ऋतुराज सिंह गुर्जर नियुक्त हुए। इसी क्रम में हमीरपुर महोबा में मिराज खान को प्रभारी के रूप जिम्मेदारी सौंप गई तो वहीं अजीत कुमार शुक्ला को हमीरपुर महोबा का सह प्रभारी बनाया गया। वहीं जनपद जालौन के उरई नगर के निवासी राजेश बुधौलिया को हाल ही में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के किसान कांग्रेस कमेटी का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया।