संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात कार्यालय केशवनाथ द्वारा अग्निशमन तथा आपात सेवा शाखा में शहीद अग्निशमन कर्मियो को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी, पिन-फ्लैग लगाया गया, वक्तव्य पढ़कर सुनाया गया तथा अग्नि सुरक्षा में जागरूकता अभियान के अंतर्गत अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाया जायेगा, जिसके अंतर्गत अग्निशमन अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जनता को आग बुझाने के उपकरण व आग बुझाने के बारे में जागरुक किया जायेगा।