नजफगढ़ थाना की पुलिस टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल और स्कूटी के साथ एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने आठ मामलों का खुलासा करने का दावा भी किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई है। यह श्याम विहार, दिल्ली का रहने वाला है। पहले से ऑटो लिफ्टिंग, चोरी और बरग्लरी के पांच मामलों में शामिल रहा है। इसकी गिरफ्तारी से नजफगढ़ और रनहोला थाना के मामलों का खुलासा किया गया है।
डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि इलाके में हुई वाहन चोरी की वारदात को सुलझाने के लिए एसएचओ अजय कुमार की देखरेख में पुलिस टीम काम कर रही थी। इसी छानबीन के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इसके बारे में पता लगाया और फिर एक सूचना पर इसे छावला रोड पर ट्रैप कर लिया। इसे पकड़ा गया, चोरी की स्कूटी बरामद की गई और फिर मोबाइल और मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया।