कोंच। संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती पर उन्हें याद करते हुए रविवार को नगर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें दलित उत्थान के अगुवाकार महापुरुषों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। तहसील सभागार में भी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर उनके विचारों को आत्मसात करने की बात कही गई।
तहसील सभागार में एसडीएम सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता व नायब तहसीलदार जितेंद्र पटेल के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया। एसडीएम ने कहा, बाबा साहब ने समतामूलक समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए संविधान में विभिन्न प्रावधान किए। इस दौरान कानूनगो अतुल शर्मा, योगेश सोनी, विश्वंभर दयाल जाटव, प्रेमकिशोर निरंजन, राजेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे। डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक समिति के तत्वाधान में नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल रहे। शोभायात्रा का आरंभ गांधी नगर स्थित भीम पुस्तकालय से हुआ जो मुख्य मार्ग पर चंदकुआं, स्टेट बैंक, सेवढा कुआं, बजरिया से वापस होकर लवली चौराहा, नईबस्ती, रामगंज होकर नगर पालिका के रास्ते से पुनः भीम पुस्तकालय पहुंची। वहां आयोजित गोष्ठी में बाबा साहब के कृत कार्यों को याद किया गया। शोभायात्रा में डीजे और बैंड बाजों पर बज रहे गीतों पर युवतियां और बच्चे नृत्य करते हुए बाबा साहब अमर रहे के नारे लगा रहे थे। लोगों ने बाबा साहब डॉ अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया। शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए रास्ते में कई जगह पानी, शरबत आदि की व्यवस्था भी की गई थी। इस दौरान रवींद्रनाथ राम, जितेंद्र राय, रामसेवक चौधरी, शीतल कुशवाहा, डीडी अहिरवार, बसपा नगर अध्यक्ष सभासद महेंद्र कुशवाहा, प्रधान जुझारपुरा महेंद्र अहिरवार, सुरेश कुशवाहा, हल्के सिंह बघेल, ओमप्रकाश, बिंद्रावन अहिरवार, लखन राना, राकेश कुमार, छोटेलाल चौधरी, उदय, मुन्नालाल, राम प्रकाश, चंद्रभान, सतीश चौधरी, वैभव राय, संगीता राय, उर्मिला, रामजानकी, आरती, मुन्नी, संध्या, नेहा, अतुल कुमार, आनंद चौधरी, दीपू पेंटर, रमाकांत नेता, अखंड प्रताप, राजाबाबू, माता प्रसाद अहिरवार, नरेंद्र आगवान, जुम्मन राईन, ऋषि अहिरवार, अवधेश चौधरी, नीरज चौधरी, नईम, वीरेंद्र पत्थर वाले आदि मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी की अगुवाई में भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा।