कोंच। 17 अप्रैल को निकलने वाली रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता और रामभक्त नगर को भगवामय एवं द्रव्य संकलन करने में जुटे हैं। इनका लक्ष्य हर हिंदू घर और शोभायात्रा मार्ग पर भगवा ध्वज फहराने का है जिसके लिए कार्यकर्ता जय श्रीराम के उद्घोष के साथ दिन-रात जुटे हुए हैं।
राम जवारे/ रामनवमी शोभायात्रा आयोजन समिति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और विद्यार्थी परिषद जैसे संगठनों के कार्यकर्ताओं की कई टीमें अलग अलग क्षेत्रों में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। यह टीमें अपने आवंटित इलाकों में जाकर हिंदू घरों में संपर्क कर उन्हें भगवा ध्वज उपलब्ध करा रहीं हैं। इसके अलावा कार्यकर्ता शोभायात्रा मार्ग में पड़ने वाले बिजली के खंभों, मठ-मंदिरों पर भी भगवा ध्वज एवं भगवा रंग की झंडियां लगाने में जुटे हैं। वह लोगों से यह भी आग्रह कर रहे हैं कि अगर उनकी टोलियां किसी के यहां न पहुंच पाएं तो ऐसे हिंदू परिवार उनसे संपर्क कर स्वयं आकर ध्वज ले जाएं या बाजार से लेकर अपनी घर पर जरूर लगाएं। शोभायात्रा को लेकर आमजन भी उत्साहित हैं और जगह जगह तोरण द्वार बनाने की उनकी योजना है। पूरे शोभायात्रा मार्ग में दर्जनों जगहों पर उत्साही नौजवान स्वल्पाहार और अन्य तरह से स्वागत करने की भी तैयारियों में लगे हैं। वहीं दूसरी ओर राम जवारे और रामनवमी शोभायात्रा आयोजन समिति से जुड़े रामभक्त नगर भर में सुबह-शाम दान/सहयोग राशि एकत्रित करने में लगे हैं, नगरवासी भी उत्साह पूर्वक अपनी सामर्थ्य अनुसार दान पेटिका में सहयोग राशि डाल रहे हैं।