0 रावर्टसगंज नगर स्थित अंबेडकर नगर वार्ड 10 मां कड़े शीतला माता मन्दिर से हुई प्रारंभ
सोनभद्र। विगत कई वर्षों के बाद इस वर्ष भी धूमधाम से शनिवार को जरा झूम के कांवरिया संघ द्वारा संचालित मां वैष्णो पद यात्रा रावर्टसगंज नगर स्थित अंबेडकर नगर वार्ड 10 मां कड़े शीतला माता मंदिर से वैष्णो धाम के लिए निकली शोभा यात्रा। संयोजक हरिहर चौरसिया एवं अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद ने बताया कि, विगत कई वर्षों से शोभायात्रा के माध्यम से नवरात्रि में पदयात्रा निकलते हुए मां वैष्णो धाम पहुंचकर जला अभिषेक व पूजन अर्चन किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी रावर्टसगंज नगर में शोभा यात्रा निकालते हुए सैकड़ो श्रद्धालुओं द्वारा डीजे सॉन्ग के साथ नाचते गाते माता के जयकारे लगाते हुए निकाली गयी पदयात्रा। नवरात्र में देवी मां के गीतों के साथ कन्याएं व महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन गायन करते हुए पदयात्रा का शोभा बढ़ाया गया। इस मौके पर अमित जायसवाल, अजय मोदनवाल, निलाचल दास, नीतू उमर, राधेश्याम, रवि मद्धेशिया, रंजन गुप्ता, विशाल मौर्य, रणधीर कसौधन, अशोक कुमार, राजदेव यादव, रवींद्र, गोविंद, लवकुश चौरसिया, प्रदीप केशरी, हिमांशु केसरी, मनीष दुबे, प्रवीण तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।