स्वीप कार्यक्रम के तहत  चलाया जा रहा स्कूलों-कालेजों में चुनावी पाठशाला, डीएम बोलीं – हर एक मतदाता करें अपने मतदान का प्रयोग

Share

कृपाशंकर यादव

गाजीपुर। सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत चलाये जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना निर्वाचन स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु जन-जन तक एक-एक व्यक्ति को 01 जून, 2024 को घर से बाहर निकलकर अपने पूरी इमानदारी, निष्ठा से अपने मतदान का प्रयोग करेगे चाहे वो 80 वर्ष से उपर के व्यक्ति हो या दिब्यांग हो व 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हो की दशा में व्यक्ति मतदान का प्रयोग करेगे। इसी  क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देशन मे चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों/महाविद्यालयो के तहत जिला स्वीप को आर्डिनेटर के नेतृत्व में चुनावी पाठशाला/संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नित्य कार्यक्रम, नाटक नुक्कड, चित्रकला एवं कलश, छात्राओ द्वारा अपने हाथो में मेहदी लगाकर जागरूक करने नये नये तौर तरिको  के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित लगातार किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आदर्श इटर कालेज गुणउद गाजीपुर में छात्रो द्वारा कर्मचारियो को जागरूक किये जाने, लूर्दस कान्वेन्ट बालिका इण्टर कालेज शास्त्री नगर में संगोष्ठी/गीत के माध्यम से, जय सत गुरूदेव जनता इ0कालेज दुल्लहपुर, जे आई0सी0भाला पालीवार महाविद्यालय में शिक्षक, अभिभावक एवं छात्राओं द्वारा, राजकीय बालिका इंटर कॅलेज गाजीपुर, जय नारायण इंटर कालेज बीरपुर, राजकीय महिला स्नातकोŸार महाविद्यालय गाजीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सैदपुर, राजकीय हाईस्कूल बयेपुर देवकली, श्रीबापू विद्यालय हायर सेंकेडरी स्कूल पचोखर, राजकीय हाई स्कूल खानपुर, राजकीय हाई स्कूल बहलोलपुर,राजकीय हाई स्कूल बिरनो, श्री गॉधी इण्टर कॉलेज ढोटारी गाजीपुर, राजकीय हाई स्कूल रेवतीपुर, सर्वोदय इंटर कालेज हुरमुरजपुर, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज मुहम्मदाबाद, राजकीय हाई स्कूल कटरिया करंडा,जी0एच0एस0 रायपुर बलभर्द जखनियॉ, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज मुहम्मदाबाद एवं जी0जी0आई0सी0 इण्टर कालेज जखनियॉ के विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम/संगोष्ठी के माध्यम से जागरूक किया एवं शपथ भी दिलायी गयी, कि निर्वाचन की गरीमा को अच्छूर्ण रखते हुए निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, न्याय, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित होवे बिना सभी निर्वाचनो में अपना मताधिकार का प्रयोग करेगे। जिसमे लोगो को आगामी 01 जून, 2024 को पूरे जोर-सोर से मतदान करने के लिए जागरूक किया। सभी को चढ़ बढ कर मतदान करने तथा जनपद का प्रथम नम्बर पर वोट प्रतिशत लाने हेतु जागरूक किया गया। इसी क्रम में राजकीय बालिका इण्टर कालेज जमानियॉ के प्रधानाचार्य सरिता जायसवाल एवं विद्यालय के छात्रो द्वारा झाकियॉ निकालकर जन-जन की है यही पुकार वोट देना है अधिकारी का नारे लगाते हुए लोगो को जागरूक किया गया। इस अवसर पर सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य/अध्यापक के साथ छात्राये उपस्थित रही।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *