ललितपुर- पुलिस अधीक्षक मो मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर अभय़ नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जाखलौन पुलिस द्वारा दो नफर वारण्टी अभियुक्त-1-अभय सिंह पुत्र कुंवरजू 2-बब्बू राजा पुत्र अभय सिंह यादव निवासीगण ग्राम माता खेड़ा थाना जाखलौन जनपद ललितपुर सम्बन्धित केस नंबर 3327/17 धारा 452/323/504/506 आई पी सी को गिरफ्तार किया गया। वारण्टी अभियुक्तों को नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तारी करने वाली टीम में
उ0नि0 सुबोध सिंह थाना जाखलौन कां0 हरीओम थाना जाखलौन जनपद ललितपुर शामिल रहे