श्रीगूँगी भवानी मन्दिर पर आयोजित हुई महाआरती

Share

परसपुर,गोंडा। नगर के राजपुर मुहल्ले में स्थित गूँगी भवानी मंदिर पर चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीमद देवी भागवद महापुराण कथा में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुट रही है। रविवार को थाल प्रतियोगिता एवं महाआरती आयोजित किया गया। जिसमें सांध्यकालीन आरती में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी। मुहल्ले के बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक कलाकृति रंगोली के थाल सजाए। तिरंगा, प्यारा, हिंदुस्तान, महाकाल, श्रीराम लला, गणपति बप्पा, स्वास्तिक, गणेश लक्ष्मी समेत विभिन्न आलेखन की थालियां आकर्षण की केन्द्र रही हैं। मुख्यातिथि विधायक अजय सिंह ने पहुँचकर महामाई की आरती पूजा किया। ततपश्चात निर्णायक मंडल में मीडिया समूह ने बेहतर व आकर्षक सजावट के थाल का चयन किया। विधायक अजय सिंह ने प्रतिभागी सभी बच्चों को उपहार व नकद पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान शांति सुरक्षा हेतु भरपूर पुलिस बल की मुस्तैदी रही है। इस बाबत ओंकार सोनी का कहना है कि प्राचीनतम गूँगी भवानी मंदिर पर चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीमद भागवद कथा एवं 17 अप्रैल को श्रीराम जन्मोत्सव, मां भगवती का जागरण तथा हवन पूर्णाहुति एवं भण्डारा आयोजित होगा। इस अवसर पर धनलाल सोनी, ओंकार सोनी, संजीव त्रिपाठी, सुभाष तिवारी, कृष्णा सैनी, बबलू सोनी, कल्लू सोनी, धर्मा सोनी समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे हैं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *