मृतक शिक्षामित्र के परिवार को दी गई आर्थिक सहायता

Share

खण्ड शिक्षा अधिकारी के पहल की लोग कर रहे प्रशंसा

बहराइच l विकास खण्ड फखरपुर के प्राथमिक विद्यालय बेलहरी द्वितीय में तैनात शिक्षामित्र ऊषा सिंह का आकस्मिक निधन कुछ दिन पूर्व हो गया था। दिवंगत परिवार का आर्थिक सहयोग करने हेतु विद्यालय परिवार के पहल पर खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्र ने संबंधित ब्लॉक के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों से सहयोग करने के लिए आवाहन किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी के आवाहन पर तीन सौ शिक्षकों, अनुदेशकों और शिक्षामित्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए जारी खाता संख्या में एक लाख छिहत्तर हजार रुपए का सहयोग किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्र मंगलवार को दिवंगत परिवार के पास पहुंचकर बैंक मैनेजर सुधांशु चतुर्वेदी के उपस्थिति में मृतक के तीनों बेटियों को पचपन – पचपन हजार की एफडी सौंप आर्थिक मदद कर संबल प्रदान किया तथा शेष सहयोग की धनराशि खाते में छोड़ दिया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्र के इस पहल और संवेदनशीलता की लोग प्रशंसा कर रहे है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *