पं. योगेन्द्र दत्त द्विवेदी के बताए मार्ग पर चलने का लिया गया संकल्प

Share

राइटर्स एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बुंदेलखंड इकाई द्वारा जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार, शिक्षाविद् एवं चित्रकूट इंटर कॉलिज कर्वी के पूर्व हिंदी प्रवक्ता स्व. पं. योगेन्द्र दत्त द्विवेदी की पुण्यतिथि बुधवार को काव्यगोष्ठी के रूप में मनाई गई। जिसका आयोजन ग्राम पंचायत लोढ़वारा सिथत राजरानी आश्रम में किया गया। जिसमें जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी, साहित्यकार एवं शिक्षकों भाग लिया।
कार्यक्रम के आयोजक एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री एवं बुंदेलखंड प्रभारी डॉ मनोज द्विवेदी ने बताया कि उनके पिता शिक्षाविद् पं. योगेन्द्र दत्त द्विवेदी की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पं. योगेन्द्र दत्त द्विवेदी के द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को यादगार बनाना है। जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द्र यादव ने बैठक में पदाधिकारियों से परिचय कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी एवं सर्वोदय सेवा आश्रम के निदेशक अभिमन्यु भाई ने तथा संचालन वरिष्ठ कवि गुरु प्रसाद ने किया। कवि एवं प्रवक्ता श्रीनारायण तिवारी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर के पूर्व प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह भ्रमर, रामलाल द्विवेदी प्राणेश, हरिमोहन राय, गजलकार विक्रम नामदेव, गीतकार श्रीनारायण तिवारी, कवि डॉ.रामप्यारे विश्वकर्मा ने स्वरचित रचनाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सामाजिक चिंतक गणेश मिश्र ने कहा कि आज समाज ऐसे ही व्यक्तियों की आवश्यकता है, पत्रकार हों या साहित्यकार स्पष्टवादी होना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में आयोजक डॉ. मनोज द्विवेदी ने आभार व्यक्त किया। साथ ही उपस्थित सभी व्यक्तियों ने डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह भ्रमर एवं श्रीनारायण तिवारी के दिवंगत बड़े भ्राताओं को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में राकेश नामदेव, आशुतोष द्विवेदी, डॉ वैभव द्विवेदी, गौरव द्विवेदी, संजय कुमार, राजा यादव, रामशरण यादव आदि मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *