हलिया (मिर्जापुर)। लालगंज थाना क्षेत्र के लालापुर पेट्रोल पंप के पास बुधवार की सुबह सवारियों से भरी आटो अनियंत्रित होकर पलटनें से आटो में सवार चार लोग घायल हो गए। मिर्जापुर जा रही एंबुलेंस सेवा वाहन 108 के ईएमटी व पायलट ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भिजवाया जंहा पर चिकित्सक द्वारा उपचार किया जा रहा है। लालगंज थाना क्षेत्र के तिलांव निवासी सुनीता व रीता बरगड़ा निवासी महेंद्र व हलिया के कोटार गांव निवासी आटो से मिर्जापुर जा रहे थे कि जैसे ही आटो लालापुर पेट्रोल पंप के पास पंहुचा कि अचानक आटो अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे आटो सवार चारों लोग घायल हो गए जबकि आटो चालक बाल बाल बच गया। मिर्जापुर रेफर केस लेकर जा रही एंबुलेंस सेवा वाहन के ईएमटी दीपक यादव व पायलट अरुण कुमार घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लेकर गये जंहा पर चिकित्सक ने घायलों का उपचार किया आटो क्षतिग्रस्त बताया जा रहा है।