बसपा प्रत्याशी ने किया शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों से  जनसंपर्क कर मांगे वोट

Share

किसान गरीब मजदूर बेरोजगारी महंगाई और तानाशाही सरकार की नीतियों से लोगों ने जताई नाराजगी।
मामऊं गांव में बसपा प्रत्याशी का फूलमालाओं से किया गया जोरदार स्वागत।
अहमदगढ़:- बुलंदशहर की लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी गिरीश चंद ने शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों में जन चौपाल लगाकर लोगों से जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में लोगों ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के रहमापुर, खखूड़ा, हजरतपुर, मीरापुर, बोहिच, मामऊ, दरवेशपुर,जमालपुर, मुस्तफाबाद डडूआ पहाड़पुर हवेली समनपुर सरगांव बासोटी जलालपुर कटोरा नगला लुप्त अलीपुर, रानऊ असरौली उटरावली आदि दर्जनों गांवों में जन चौपाल लगाकर जनसंपर्क किया। भाजपा प्रत्याशी भोला सिंह की ग्रह तहसील क्षेत्र व पैतृक गांव में लोगों ने भाजपा की गलत नीतियों का वर्णन करते हुए लोगों ने बसपा प्रत्याशी को पूर्ण बहुमत से जिताने का आश्वासन दिया। भाजपा प्रत्याशी की ग्रह तहसील क्षेत्र के लोगों की जुबान पर भी एक ही बात सामने आ रही थी कि दस साल के कार्यकाल में भोला सिंह ने अपनी ग्रह तहसील में भी कोई विकास कार्य नहीं कराया है। अगर विकास की बात की जाए तो शिकारपुर तहसील क्षेत्र में सड़कें भी बुरी तरह से टूटी हुई पड़ी है। भोला सिंह के पैतृक गांव में भी लोगों ने भाजपा की गलत नीतियां, तानाशाही और गरीब, किसान, मजदूर, बेरोजगारी व महंगाई को लेकर नाराजगी जताई। लोकसभा क्षेत्र के सभी गांवों में बसपा प्रत्याशी गिरीश चंद जाटव को पूर्ण सहयोग मिल रहा है। जनसंपर्क के दौरान शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी शिवकुमार शर्मा उर्फ सीटू भाई और शिकारपुर पूर्व चेयरमैन फूलवती राना सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *