शिकारपुर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर जारी

Share

मुख्यमंत्री के आगमन की व्यवस्थाओं में जुटे पार्टी के लोग तथा आलाधिकारी सजने लगा मंच और पंडाल।
शिकारपुर : मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे से लिंक रोड बरासऊ बम्बे के पास 19 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तहसील प्रशासन अलर्ट मोड पर है पार्टी पदाधिकारियों ने भी कमर कस ली है सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बुलन्दशहर लोकसभा प्रत्याशी डॉ. भोला सिंह के लिए जनसभा को सम्बोधित करेंगे जहां मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतरेगा और जहां जनसभा होगी उस मैदान की साफ-सफाई व मैदान को इकसार किया जा रहा है वहीं मंच बनाने का काम तेज कर दिया गया है मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष विकास चौहान व मण्डल अध्यक्ष विकास गर्ग तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर में बने हुए भाजपा कार्यालय पर बैठक हुई उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए भाजपा मण्डल अध्यक्ष विकास गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत और लगन से जुटना होगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *