भाई दो दिन पहले ही यूपी से यहां आया था
भांजा के जन्मदिन मनाने के लिए बुलाया था
मृतक महिला का पति फरार, ससुर ने की कॉल
पूर्वी दिल्ली के शाकरपुर इलाके में हुई वारदात
राजधानी दिल्ली के शकरपुर थाना इलाके में आज डबल मर्डर से सनसनी फ़ैल गई। दिन में करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली की स्कूल ब्लॉक में दूसरी मंजिल पर दो शव पड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला की एक महिला और एक युवक मृत हालत में पड़े हुए हैं। जांच में मृतक महिला की पहचान 29 साल की कमलेश और उसके भाई 18 साल के रामप्रताप के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार मृतक रामप्रताप दो दिन पहले ही अपने भांजे का जन्मदिन मनाने यहां यूपी से दिल्ली आया था।
घटना के बाद महिला कमलेश का पति मौके से फरार था। जिस पर हत्या का शक जताया जा रहा है। कॉल मृतक महिला के ससुर ने पुलिस को किया था। मौके पर आला अधिकारी सहित फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है, जिससे हत्या की गुत्थी को सुलझाया जा सके।