बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक टी. सेंथिल मुरूगन ने जिलाधिकारी मोनिका रानी के साथ कलेक्ट्रेट स्थित ई-डिस्ट्रिक कार्यालय में स्थापित निर्वाचन नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत सेल तथा व्यय नियंत्रण कक्ष (इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम) का निरीक्षण किया। डीएम मोनिका रानी ने व्यय अनुवीक्षण की निगरानी के लिए कन्ट्रोल रूम में की गई व्यवस्थाओं तथा तैनात की गई टीमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, व्यय प्रेक्षक के लाइज़न आफिसर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के उपरान्त व्यय प्रेक्षक श्री मुरूगन ने कोषागार पहुंचकर वरिष्ठ कोषाधिकारी के कक्ष में सहायक व्यय प्रेक्षकों तथा लेखा टीम के सदस्यों के साथ बैठक कर जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण भी मौजूद रहे।