संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने धारा 366, 376, 506, 120बी भादवि के मामले मे वांछित अभियुक्त मोहन यादव पुत्र रामकेवल यादव निवासी खोरसिंहा थाना कोतवाली खलीलाबाद को मुखबीर की सूचना पर पुलिस चौकी नवीन मण्डी क्षेत्र के सरैया बाईपास के पास से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि अभियुक्त ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था तथा दुष्कर्म की घटना कारित किया था व जान मारने की धमकी दी थी, जिसके संबंध में वादिनी ने थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरुद्व विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत करायी थी। महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए निरीक्षक अपराध रामेश्वर यादव व दीवान राजेश कुमार तिवारी ने उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया।