मोटरसाईकिल रैली पहुंची खुर्जा और सिकन्द्राबाद, मतदाताओं को किया जागरूक

Share

जहाँगीराबाद। शुक्रवार को मतदाता जागरूकता मोटरसाईकल रैली डिबाई स्थित मथुरिया इंटर कॉलेज से शुरू होकर दानपुर, दानगढ़, नारायणपुर, शेखूपुर, छातारी, पहासू तथा खुर्जा नगर में भ्रमण करती हुई एस. एम. जे. ई. सी. इंटर कॉलेज खुर्जा पहुंची। बाइक रैली का मानव श्रंखला बनाकर स्वागत किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित मनमोहक कार्यक्रम कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अनीता भारद्वाज ने रैली का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर रवींद्र, डॉ राकेश कुमार शुक्ला, डॉ राजकुमार, पुष्कर सिंह, भगवती प्रसाद राजपूत, कैलाश प्रसाद, राजपाल सिंह, रवि कुमार शर्मा आदि ने मतदाता जागरूकता पर अपने विचार रखे। शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल व एस. एम. जे. ई. सी. इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ अनीता भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने मत का प्रयोग करें। साथ ही प्रत्येक बच्चे की जिम्मेदारी है जो अभी मतदाता नहीं हैं वह अपने घर के सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही जो मतदाता हैं वह भी अपने मत का अवश्य प्रयोग करें। इसके बार रैली एस एम जे ई सी इंटर कॉलेज से शुरू होकर झाझर, ककोड़ होती हुई सिकन्द्राबाद पहुंची तथा नगर में भृमण करते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *