राम प्यारे शिव शंकर इण्टर कालेज में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

Share

बहराइच। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत तहसील महसी के तत्वावधान में राम प्यारे शिव शंकर इण्टर कालेज शिवपुर में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य अतिथि प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा मौजूद लोगों को मतदाता शपथ दिलायी। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा मतदाता जागरूकता पर आधारित मनमोहक गीत भी प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने लोगों से अपील की कि आगामी 13 मई 2024 को बिना किसी भय, लालच या दबाव के निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता का सन्देश जन-जन तक पहुॅचाये जाने के लिए बूथ स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं साथ ही मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं का भी बन्दोबस्त किया जा रहा है। इसके पश्चात सीडीओ ने हरी झण्डी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली को रवाना किया तथा रैली के साथ स्वयं भी ग्राम का भ्रमण किया। रैली के दौरान सीडीओ के नेतृत्व में मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गजेन्द्र मणि मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी शिवपुर राजेन्द्र कुमार, विद्यालय के शिक्षक एस.पी. पाठक, उमेश चन्द्र शुक्ला, कमलेश, जगदम्बा प्रसाद, बी.डी. सिंह, परमेश्वर, सुभाष, हंसराज सिंह, चन्द्रभान वर्मा, श्याम मनोहर यादव, शिवा जी, भूपेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र कृष्ण पाठक, हेमन्त श्रीवास्तव व अभिषेक सिंह सहित अन्य शिक्षिक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *