वीर अमर शहीद विजय यादव का 22 अप्रैल को मनाया जाएगा शहादत दिवस

Share

अजीत विक्रम
गाजीपुर जमानियाँ वीर अमर शहीद विजय यादव जो तवांग अरुणाचल प्रदेश में सरहद पर देश की रक्षा करते हुए विगत 22 अप्रैल 2019 को भारत माता की गोद में वीरगति को प्राप्त हो गए इसके उपलक्ष्य में हर साल की भांति इस साल भी वीर अमर शहीद विजय यादव का शहादत दिवस 22 अप्रैल 2024 को उनके पैतृक निवास जीवपुर (नेवाजु बाबा धाम) जमानिया गाजीपुर मे मनाया जाएगा इस शहादत दिवस में सूत्रों के अनुसार मुख्य अतिथि जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह व स्वागतकांक्षी कृष्णमुरारी यादव, बलवीर यादव निवासी जीवपुर (नेवाजु बाबा धाम) जमानिया गाजीपुर अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *