जरवल/बहराइच। जरवल रोड थाना अंतर्गत लखनऊ गोंडा मार्ग पर अलीनगर मे हनुमान मंदिर के निकट बीती रात चोरों ने सना डीजे एवं लाइट की दुकान के पीछे की दीवाल में नकब लगाकर दो लाख तीस हजार से अधिक का सामान चोर उठा ले गये सूचना पर 112 Up 32DG 1563 पुलिस में पहुंचकर रात में जाया जा लिया।जानकारी के मुताबिक जरवल रोड थाना क्षेत्र के लखनऊ गोंडा मार्ग अलीनगर गांव के सामने पीड़ित वहीद खान पुत्र अली हसन निवासी ग्राम पंचायत बेलहरी थाना कर्नलगंज जनपद गोंडा का निवासी है पीड़ित की दुकान अलीनगर गांव के सामने लखनऊ गोंडा मार्ग हनुमान मंदिर के निकट बताई जा रही है बीती रात समय करीब 10:00 बजे से 1:00 बजे के बीच दुकान के पीछे से चोरों ने नकब लगाकर चोरी कर ली पीड़ित वहीद खान ने बताया कि 10 डीजे मशीन, 20 पार्किंग लाइट,दो छोटे साउंड आहूजा, के 19 सोडियम लाइट, सहित 2,30000 लाख से अधिक का सामान दुकान के पीछे दीवार में नकब लगाकर चोर उठा ले गए हैं पीड़ित बीती रात एक बजे के आसपास दुकान पर पहुंचा तो दुकान की पीछे की दीवार में बड़ा होल दिखाई पड़ा तत्काल 112 को कॉल किया टीम ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया सामान सब गायब था जरवल रोड पुलिस को चोरी का प्रार्थना पत्र भी दे दिया दिया है।