मानिकपुर, चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मानिकपुर पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये चोर को चोरी की बाइक व अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि बीते शनिवार को वादी रोहित कुमार सतनामी पुत्र कमलेश कुमार सतनामी निवासी सितपुरा ऊथवाँ टोला नई बस्ती थाना नागौद जिला सतना (मप्र) द्वारा थाना मानिकपुर में सूचना दी गयी कि ग्राम बराहमाफी से अज्ञात चोर ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। इस सूचना पर थाना मानिकपुर में अज्ञात के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर रीता सिंह द्वारा घटना का संज्ञान लेकर मोटरसाइकिल की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना मानिकपुर टीम को लगाया गया। जिस पर थाना मानिकपुर पुलिस टीम द्वारा प्रयास करते हुए रविवार को डाडी कोलानी मोड़ के पास से आरोपी पंकज निवासी रामपुर थाना मानिकपुर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी से अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किए गए। इस सम्बन्ध में आरोपी के विरुद्ध मानिकपुर थाने में दर्ज अभियोगों में बढ़ोत्तरी की गई। आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम में मानिकपुर थाना के उपनिरीक्षक मुकेश सिंह परिहार, उपनिरीक्षक यूटी पवन चौधरी व आरक्षी जलील अहमद शामिल रहे।