हाईटेंशन तार की चिंगारी से दो दर्जन के लगभग किसानों की फसल में लगी आग

Share

एसडीएम ने दिया सहायता का आश्वासन
राजापुर, चित्रकूट: हाईटेंशन तार के घर्षण से निकली चिंगारी से 100 बीघे में खड़ी लगभग दो दर्जन किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जल्द ही सर्वे कराकर अग्निपीड़ितों को सहायता का आश्वासन दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजापुर तहसील के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गड़ौली, ममसी व मजरा रैपुरवा के लगभग दो दर्जन किसानों की 100 बीघे में खड़ी गेहूँ की फसल हाईटेंशन विद्युत तार के घर्षण से निकली चिंगारी से जलकर राख हो गई। घटना की सूचना पाकर उपजिलाधिकारी राजापुर प्रमोद झा, प्रभारी निरीक्षक सरधुआ आशुतोष तिवारी सहित राजस्व निरीक्षक, लेखपाल मौके पर पहुँचे और दमकल कर्मियों की सहायता से आग को बुझाया। अग्निपीड़ित किसान माताबदल ने बताया कि दोपहर में तेज हवा चलने के कारण हाईटेंशन विद्युत तार आपस में टकरा गईं। जिससे निकली चिंगारी से लगभग दो दर्जन किसानों की 100 बीघे में खड़ी गेहूँ की फसल में आग लग गई। बताया कि अग्नि की चपेट में कुछ ऐसे किसान भी हैं जिनके पास मात्र इतनी ही गेहूँ की फसल थी कि परिवारों के भरण-पोषण में भी संकट आ सकता है।
राजापुर उपजिलाधिकारी प्रमोद झा ने बताया कि ग्राम पंचायत गड़ौली, ममसी व मजरा रैपुरवा के लेखपालों को लगाकर जली हुई फसल का सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे पूर्ण होने के बाद अग्निपीड़ित किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। अग्निपीड़ितों में ग्राम पंचायत गढ़ौली, ममसी व मजरा रैपुरवा के माताबदल, मातादीन, भोला सिंह, शिवकुमार, शकुन्तला देवी, सुधा पाण्डेय, सतीश पाण्डेय, अवधनरेश, रमेश, शिवप्रताप, सन्तोष, साधुराम, रामबाबू सहित दो दर्जन के लगभग किसान शामिल है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *